देहरादून। कई विभागों में पदोन्नति के पद बड़ी संख्या में खाली हैं। चुनाव आचार संहिता से कर्मचारियों के प्रमोशन लटक गए हैं। प्रमोशन का लाभ देने को सरकार की ओर से पदोन्नति में जरूरी समय की अहर्ता में शिथिलता दी गई थी, यह राहत मिलते ही राज्य में आचार संहिता लागू हो गई और प्रमोशन लटक गए। ऊर्जा निगम, जल संस्थान, जल निगम सहित अन्य विभागों में बड़ी संख्या में प्रमोशन के पद खाली पड़े हैं। प्रमोशन का लाभ मिलने ही वाला था कि आचार संहिता लागू हो गई।
Related Posts
लोकसभा प्रत्याशी उमेश कुमार को यूआरपीए ने दिया समर्थन
- admin
- March 28, 2024
- 0